पहले बेटी ने खुदकुशी की, फिर मां ने. दोनों ने खुदकुशी करने से पहले अपनी मौत के लिये एक ऐसे नेता को जिम्मेदार ठहराया जिसका कद जेल में रहते हुए भी मंत्री सरीखा ही है. छह महीने पहले बेटी ने हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा पर अंगुली उठायी थी और छह महीने बाद गीतिका की मां ने खुदकुशी के लिए उसी गोपाल कांडा को दोषी ठहराया जो जेल में है.