हिमालय पर मंडरा रहा है खतरा. पिघल रहे हैं हिमालय के ग्लेशियर. पिघले ग्लेशियर की सच्चाई जानने आजतक पहुंचा हिमालय के सबसे बड़े और पुराने ग्लेशियरों में से एक कंग्रेज पर. हमने वहां की जो हकीकत देखी, वो यकीनन दिल दहलाने वाली थी. बर्फ तेजी से पिघल रहे हैं. बर्फ से चमकने वाली चोटियां काली चट्टाने भर रह गई हैं. देखिये पिघलते ग्लेशियर पर आजतक की पड़ताल.