बाबा रामदेव और लौकी का जूस, किसी को इसके बारे में कुछ बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन क्या लौकी के जूस से किसी की जान जा सकती है? क्या दिल और डायबटीज के इलाज में रामबाण समझी जाने वाली लौकी जहरीली हो सकती है. ये सवाल आज हर किसी की जुबान पर है. वजह ये है कि दिल्ली में एक वैज्ञानिक की मौत लौकी और करेले के मिक्स्ड जूस पीने की वजह से हो गई है.