scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Survey Video: ज्ञानवापी के तहखाने के अंदर की पहली तस्वीरें! देखें 10तक

Gyanvapi Survey Video: ज्ञानवापी के तहखाने के अंदर की पहली तस्वीरें! देखें 10तक

देश के ऐतिहासिक विवाद के निर्णायक सबूत का दावा करने वाला वीडियो सामने आ गया है. ज्ञानवापी मस्जिद के नीचें चार तहखाने का दावा किया गया है. चार तहखानो के दरवाजे खुले तो उनके भीतर ऐसा क्या निकला जिसे हिन्दू पक्ष बड़ा सबूत होने का दावा कर रहा है. अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद में जब सर्वे टीम गई तो वहां उसे क्या क्या मिला इस दावे का वीडियो आजतक आपको दिखाएगा. ये उसी वीडियो का हिस्सा है जो अदालत को दिया गया है. इस वीडियो पर हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के अपने अपने दावे हैं. सच का फैसला अदालत करेगी लेकिन वीडियो में क्या है, देखें श्वेता सिंह के साथ दस्तक के इस एपिसोड में.

Gyanvapi Dispute Case: Four basements have been claimed under the Gyanvapi Mosque. When the doors of the four cellars were opened, what came out inside them is something that the Hindu side claims to be great evidence. AajTak will show you the video of the claim. The court will decide the truth but you can see the survey video in this episode of Dastak with Shweta Singh.

Advertisement
Advertisement