भारत की धरती को अपनी नापाक हरकतों से लहूलुहान करने वाले आतंक के आका ने चेताया है कि भारत अपनी हदों में रहे, वरना परिणाम भयंकर होंगे. हमेशा सरहद की सीमाएं लांघने वाला और बर्बरता की हदें तोड़ने वाला हाफिज सईद की हिमाकत देखिए कि वो भारत को अपनी सीमा में रहने की सीख दे रहा है...