हरियाणा के सिरसा जिले में घघर नदी की बाढ़ का कहर कम नहीं हो रहा. बाढ़ की वजह से हजारों एकड़ की फसल डूब गयी है हाल ये है कि गाँव बनी में करीब 1500 घर पानी में डूब चुके हैं. दुकानें और अनाज मण्डी भी 20 फीट पानी में डूबी है.