आज सुबह एक और निर्भया की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के हाथरस की एक 19 साल की बेटी से 15 दिन पहले सामूहिक बलात्कार किया गया. दरिंदगी हुई, इस बेरहमी से मारा गया कि आज उसकी मौत अस्पताल में हो गई. उसकी मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं. साथ ही जवाबदारी भी, जो संस्थाएं इसके लिए जिम्मेदार हैं. बेटी न्याय मांग रही है. भारत में लोकतंत्र है. लोकतंत्र में समानता है लेकिन वो समानता अभी गांव की गलियों तक नहीं पहुंची है. अपनी मां के साथ 19 साल की एक लड़की खेतों में पशुओं के लिए चारा बटोरने गई थी. लड़की मां से थोड़ी दूर क्या हुई, चार चार हैवानों ने उसे पकड़ लिया और उसके बाद जो कुछ हुआ, उसके उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर समाज की गंदी मानसिकता तक को बेनकाब कर दिया. देखिए दस्तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.