आज 10 तक हाथरस कांड में सबसे बड़े सवाल पर होगा. सवाल ये है कि हाथरस की पीड़िता बेटी का गुनहगार कौन है? पीड़िता का बयान है, पीड़िता का परिवार भी कह रहा है कि किसने मारा. लेकिन जिन पर आरोप है, उनके घरवाले कह रहे हैं कि वो बेकसूर हैं. तो यक्ष प्रश्न ये है कि हाथरस की पीड़िता बेटी को किसने मारा? हाथरस की पीड़िता बेटी को इंसाफ के लिए दस दिन से हंगामा हो रहा है, इंसाफ की गुहार लग रही है लेकिन सवाल उठ रहा है कि पीड़िता को मारा किसने. देखिए 10 तक में पूरी रिपोर्ट.