गर्मी ने लालू यादव से एक नया रिकॉर्ड बनवा दिया. पटना में लालू धरने पर बैठे थे, लेकिन तपती गर्मी का मुकाबला पांच मिनट से ज्यादा नहीं कर पाए. शायद ये उनकी जिंदगी का सबसे छोटा धरना था, जो चुटकी बजाते निपट गया.