scorecardresearch
 
Advertisement

हेलीकॉप्टर स्कैमः परतों पर पर्दे डालता मंत्रालय!

हेलीकॉप्टर स्कैमः परतों पर पर्दे डालता मंत्रालय!

हेलीकॉप्टर डील में बहुत सी बातें सामने आ चुकी हैं. जांचकर्ताओं ने कई सबूत दे दिए हैं. इटली में गिरफ्तारी भी हो चुकी है. पर रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने उस कंपनी से जानकारी मांगी है, जिस पर घूस देने का आरोप है, कि क्या वाकई घूस दी गई थी. क्या रक्षा मंत्रालय को वाकई कोई जानकारी नहीं है या जान-बूझकर परतों को ढांकने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement