scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: UP की 'अब्बाजान' वाली सियासत का समझिए पूरा किस्सा

10 तक: UP की 'अब्बाजान' वाली सियासत का समझिए पूरा किस्सा

उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में अब्बाजान सबसे चर्चित शब्द बन चुका है. आज सोशल मीडिया पर देश में काफी लोग मेरे अब्बाजान लिखकर अपने-अपने पिता की तस्वीर डालने लगे. पिता के लिए आदर सूचक शब्द अब्बा जान में अब्बा एक अरबी शब्द से आया है और जान एक फारसी का शब्द है. तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में अरबी और फारसी के मिले जुले शब्द अब्बा जान का प्रवेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से होता है. 10तक के इस एपिसोड में देखिए कि इस शब्द से यूपी में पूरे वोट का गणित कैसे बिठाने की कोशिश हो रही है. देखिए.

A statement of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath created political ruckus throughout the day. Opposition alleging that Yogi Adityanath is giving 'Abbajan' statements to make Hindu-Muslim environment before the elections. In this episode of 10 Tak, we will try to understand the whole story of UP's 'Abbajan' politics. Watch.

Advertisement
Advertisement