डबल मर्डर से फिर दहली है दिल्ली. एक हफ्ते के भीतर राजधानी में हुआ दूसरा डबल मर्डर. पिछले हफ्ते प्रेमी जोड़ी का कत्ल हुआ था और इस बार शिकार बना है प्रेम में अंतरजातीय विवाह करने वाला एक युवा दंपति. वारदात पर पुलिस खामोश है लेकिन लड़के के घरवाले इसे इज्जत की खातिर कत्ल का मामला बता रहे हैं.