Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की लड़ाई के बारह दिन हो चुके हैं. तीन दौर की बातचीत अब तक रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच हुई है लेकिन युद्ध कैसे थमेगा, इसका कोई रुझान सामने नहीं आ रहा. बारहवें दिन रूस ने दूसरी बार थोड़ी देर के लिए बमबारी आज रोकी लेकिन संयुक्थ राष्ट्र के ही मुताबिक अब तक यूक्रेन में 406 आम नागरिकों की जिंदगी ये युद्ध छीन चुका है. जिसमें राजधानी कीव से सटा हुआ शहर इरपिन भी है. जहां लगातार इतनी बमबारी छह दिन में रूस कर चुका है कि लोगों को निकालना तक मुश्किल होने लगा.
Russia-Ukraine War: following the second round of talks on Thursday, Ukraine holds the third round of talks with Russian officials. Watch this video to know where this whole war is heading towards.