scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi के फैसलों से कितने खुश हैं मुसलमान, क्या कहते हैं 'भाईजान'?

PM Modi के फैसलों से कितने खुश हैं मुसलमान, क्या कहते हैं 'भाईजान'?

देश में इस समय मुस्लिम समुदाय बेहद नाराज है. हिजाब मामले में शुरू हुआ विवाद, हलाल विवाद, ज्ञानवापी विवाद से होता हुआ नूपुर शर्मा के बयान पर आकर रुका. बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगम्बर मोहम्मद पर कुछ ऐसा कहा था जिसने हिंसा की ऐसी चिंगारी भड़कायी थी जो अब आग बनकर देश में कई जगह भड़क चुकी है. बीजेपी ने नूपुर शर्मा की बातों पर सफाई पेश की थी और उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया था लेकिन मुसलमानों का गुस्सा कम नहीं हुआ. नूपुर के बाद ओवैसी ने भी भड़काऊ बयान दिया और आग में घी डालने का काम कर दिया. उधर मोदी सरकार पर लगातार दंगों और हिंसा भड़काने के आरोप लग रहे हैं. देखें ये खास रिपोर्ट.

The Muslim community in the country is very angry currently. The controversy that started in the Hijab and Halal reached to the hate speech of a former BJP spokesperson Nupur Sharma. The fire of violence has engulfed the whole country. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement