क्या सियासी सरपरस्ती से बचते रहे एसपीएस राठौर? क्या अपने सियासी आकाओं की वजह से मामूली सजा पाकर बच निकले राठौर? जैसे-जैसे रुचिका गेहरोत्रा केस परत-दर-परत खुल रहा है, शक के घेरे में आ रहे हैं नेता. लगता है जैसे किसी ने भी रुचिका को इंसाफ दिलाने में रुचि नहीं दिखाई.