कानपुर कांड का गैंगस्टर विकास दुबे का मामला इस बात का सबूत है कि अगर पुलिस का साथ मिलता है तो अपराध का कैसे विकास होता है. विकास दुबे बीते बीस साल से हत्या जैसे संगीन मामलों में फंसा रहा लेकिन उसका बाल तक बांका नहीं हुआ. लेकिन अब 8 पुलिस वालों को मारने का आरोप उस पर लगा तो 40 से ज्यादा स्पेशल टीम उसको ढूंढ़ रही हैं लेकिन पांच दिन से वो मिल ही नहीं रहा है. देखें 10तक.