scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: बच्चों पर सरकारी अत्याचार, अनाथ होने का सर्टिफिकेट कहां से लाएं मासूम?

10 तक: बच्चों पर सरकारी अत्याचार, अनाथ होने का सर्टिफिकेट कहां से लाएं मासूम?

संयुक्त राष्ट्र महासंघ में बच्चों के अधिकार वाले घोषणा पत्र पर दस्तखत करने वाले हमारे अपने देश भारत में भी ये नियम है कि युद्ध, बाढ़, सूखा, महामारी, भूकंप जैसे समय में बच्चों को ही पहले राहत पाने का अधिकार है. लेकिन उन्हीं बच्चों ने अपने माता-पिता को कोरोना से खो दिया तो सरकारी मदद पाने के लिए क्या बच्चों से ही कहा जाएगा कि जाओ साबित करके लाओ कि तुम्हारे माता-पिता ने कोरोना से जान गंवाई है? अगर ऐसा होता है तो अनाथ होने का सर्टिफिकेट बच्चें कहां से लाएंगे? देखिए 10 तक का ये एपिसोड.

The government is announcing several schemes for the families of those who died due to corona but the big question here arises is how will the orphaned children be able to take advantage of those arrangements due to which the quandary remains. From where will the orphan children get the death certificate of their parents? Watch this episode of 10 Tak.

Advertisement
Advertisement