सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त की सजा एक साल कम जरूर कर दी है, लेकिन संजू बाबा ने माना है कि वे दुबई में दाऊद इब्राहिम से मिले थे. उन्होंने कहा, दिसंबर 1991 में मैंने अपनी पूरी डेट एक्टर प्रोड्यूसर फिरोज खान की ‘यलगार’ फिल्म के लिए दे रखी थी, वो पूरी यूनिट को शूटिंग के लिए दुबई लेकर गए. शूटिंग के दौरान एक दिन खान ने मेरा परिचय दाऊद इब्राहीम से कराया.