प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक साथ बैठे हो और विवाद शुरू ना हो यह हो नहीं सकता और हुआ भी नहीं. देश के पहले डिप्टी पीएम सरदार पटेल अगर देश के पहले पीएम होते तो देश के हालात अलग होते. यह सवाल मोदी ने पीएम की तरफ उछाला तो पीएम का जबाब नेहरु के साथ चट्टान की तरह खड़े पटेल की उस शख्सियत पर आ टिका जहां पटेल ने कभी नहीं चाहा कि नेहरु से उनकी तुलना हो.