कौन कहता है कि दाऊद का मुंबई में दबदबा कम हो गया है. खबरों की मानें तो दुबई में गिरफ्तार दाऊद के एक शार्प शूटर से जुड़ी बेहद अहम फाइल मुंबई की अदालत से गायब हो गई.  माना जा रहा है कि ये कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि इसके पीछे दाऊद की साजिश है.