scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Independence Day Speech: 24 की सत्ता के लिए 22 में 'शुद्धिकरण मंत्र', देखिए 10तक

PM Modi Independence Day Speech: 24 की सत्ता के लिए 22 में 'शुद्धिकरण मंत्र', देखिए 10तक

लालकिले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने दो बड़ी चुनौतियों, दो बड़ी लड़ाइयों के लिए देशवासियों से साथ मांगा है. ये दो मोर्चें हैं- भ्रष्टाचार और परिवारवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं संविधान को याद करते हुए, तिरंगे के नीचे खड़े होकर राजनीति के शुद्धिकरण के लिए देश को परिवारवादी मानसिकता से मुक्ति दिलाने के लिए भारत को आगे बढ़ना होगा. तब याद करिए 2014 में कही गई बातें. परिवारवाद और भ्रष्टाचार. यही दो प्रमुख मुद्दों चुनाव की हवा को बदलकर नरेंद्र मोदी को सत्ता में लाए थे. क्या 2024 के चुनाव में भी नरेंद्र मोदी भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे से मैदान फतह करना चाहते हैं? श्वेता सिंह के साथ देखिए 10तक.

Prime Minister Narendra Modi said that while remembering the Constitution, and standing under the tricolor, India will have to move forward to rid the country of the family mentality for the purification of politics. Then remember the things that were said in 2014. Familism and corruption. These two key issues changed the air of elections and brought Narendra Modi to power. Does Narendra Modi want to win the field on the issue of nepotism and corruption in the 2024 elections also? Watch 10Tak with Shweta Singh.

Advertisement
Advertisement