पिछले चार दिन में चीन को दिन में ही चांद तारे दिखने लगे हैं. शनिवार की रात पैंगोंग इलाके में चीन के 200 सैनिक घुसपैठ के लिए आए जिनको हमारे जांबाजों ने मार भगाया. फिर कल रात भी उनकी कोशिश नाकाम हुई तो आज चुमार में चीनी सैनिकों ने हिमाकत की. लेकिन हमारे जांबाजों को देख उलटे पांव भाग गए. चीन ये सब इसलिए कर रहा है कि हिंदुस्तान के वीर जांबाजों ने उस ब्लैक टॉप पर अपने पांव अंगद की तरह जमा दिए हैं जिसपर से चीन की हर चाल साफ साफ दिखेगी. देखिए 10 तक, सईद अंसारी के साथ.