देश में कोरोना संक्रमण के मामले करीब 1 करोड़ के पास पहुंच गए हैं. दुनिया के कई देशों को देखें भारत उनसे बेहतर स्थिति में है. भारत में तीन वैक्सीन कंपनियों में आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए आवेदन भी कर दिया है. यह कहना गलत नहीं है कि कोरोना से लड़ाई के अंतिम चरण में भारत है. कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई का यह लास्ट राउंड भी कहा जा सकता है. तीनों वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है. जानकारों का कहना है कि वैक्सीन अपने अंतिम चरण में है, जिसके पूरा होते ही शुरू होगा विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण ड्राइव. यह मिशन होगा देश से कोरोना खत्म करने का. देखें बेहद खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.