पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बातो पर भरोसा भारत कैसे करें जब उनकी पार्टी के साथ खडे अवामी मुस्लिम लीग के संसथापक मोहम्मद राशिद भारत को खुलेआम धमकी देने से ना कतरा रहे हो. पाकिस्तान की यह दोधारी तलवार भारत को बार-बार कैसे लहुलुहान कर रही है और भारत सिर्फ कडे संकेत देकर खामोश हो जाता है, यह एकबार फिर सामने आ रहा है.