सेना गरम है और सरकार नरम. कम से कम सरकार और सेना की ओर से आ रहे बयानों से ऐसा ही लगता है. पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद सेना प्रमुख बिक्रम सिंह ने सख्त तेवर दिखाए. लेकिन जनरल के कड़े बोल के कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि सरकार की ओर से नरमी के संकेत नजर आ गए.