scorecardresearch
 
Advertisement

Inflation In India: क्या गरीब कल्याण योजना के नाम पर 'फ्री का राशन' दे रही सरकार? देखें दस्तक

Inflation In India: क्या गरीब कल्याण योजना के नाम पर 'फ्री का राशन' दे रही सरकार? देखें दस्तक

Inflation In India: रोटी यानी कहें कि महंगाई के मुद्दे पर ही आज संसद में चर्चा हुई है. वित्त मंत्री ने आज देश को एक भरोसा दिया है कि मंदी देश में नहीं आएगी. लेकिन जो जनता देश की संसद में महंगाई का समाधान खोजती है, पक्ष-विपक्ष ने आम आदमी पर सीधा असर डालने वाली समस्या को सिर्फ सियासी मुद्दा बनाकर छोड़ दिया. तुम्हारे राज बनाम हमारे राज की महंगाई वाली आंकड़ेबाजी हुई. जनता को फ्री का राशन देने का एहसान जताया जाने लगा. सदन में किसी भी दल के पूरे सांसद चर्चा में सदन के भीतर मौजूद नहीं दिखे. कांग्रेस जिसने पूरे हफ्ते महंगाई पर चर्चा की मांग लेकर हंगामा किया. आज वित्तमंत्री के महंगाई पर जवाब के वक्त सदन से वॉकआउट कर दिया. इसी मुद्दे पर देखिए दस्तक.

Nowadays, prices of everything are getting very high. Everyone is worried because of this inflation. It is very tough for a common man to arrange two meals a day. While ministers sitting in Parliament are just debating over this topic. Watch Dastak on this issue.

Advertisement
Advertisement