कैसे मिलेगा निवाला, त्योहार बीत गए, नई फसलें आ गईं, लेकिन आज भी वही सवाल खड़ा है. महंगाई पर कैसे लगेगी लगाम? कैसे संभलेगा घर का बजट. पहले फल छूटा, फिर दाल और हरी सब्जियां. अब तो आटा और चावल भी बजट से बाहर होने लगा है.