यूपीए की दूसरी पारी को एकसाल पूरे हो चुके हैं. सरकार के एक साल के कामकाज पर जवाब देने खुद प्रधानमंत्री आज सामने आए लेकिन उनके पास शायद ही कुछ था जिसे वो सरकार की उपलब्धि के तौर पर गिना पाते. महंगाई से परेशान आम आदमी के लिए भी प्रधानमंत्री कोई उम्मीद नहीं जता सके. कहा कि महंगाई से राहत मिले इसके लिए कम से कम और छह महीने करना होगा इंतजार.