scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Modi Cabinet का विस्तार 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति का हिस्सा? देखें

क्या Modi Cabinet का विस्तार 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति का हिस्सा? देखें

7 जुलाई को मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. इस विस्तार पर कई समीकरणों का खासा ख्याल रखा गया है. युवा नेताओं को इस मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इसके अलावा दक्षिण के नेताओं को भी मोदी ने अपने टीम में शामिल किया. वहीं दूसरी तरफ अगले उत्तर प्रदेश चुनावों को देखते हुए और जातीय समीकरण का ध्यान रखते हुए 7 लोगों को मौका दिया गया है. ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना सरकार के ये फैसले 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति का एक अहम हिस्सा है. देखें ये वीडियो.

The Modi cabinet was expansion took place on 7 July. Young leaders have been given a place in this cabinet. Apart from this, Modi also included the leaders of the South in his team. On the other hand, in view of the next Uttar Pradesh elections and keeping the caste equation in mind, 7 people have been given a chance. Watch video.

Advertisement
Advertisement