scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस हादसा...चमत्कार के जाल में क्यों फंसती है जनता? देखें दस्तक

हाथरस हादसा...चमत्कार के जाल में क्यों फंसती है जनता? देखें दस्तक

सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि या भोले बाबा... जो बाबा जनता को को समस्या दूर करने के लिए कहता है कि उसके पैरों की धूल बटोरिए और वो खुद 121 लोगों की मौत के बाद वकील करने लगता है. आज उस बाबागीरी के खिलाफ दस्तक दीजिए, जिसके आश्रम के बाहर लगे हैंडपंप का पानी पीकर बीमारियां दूर करने का दावा होता है. लेकिन इतने बड़े हादसे के बाद वह बाबा खुद फरार है. ऐसे दस्तक देता सवाल यह कि क्या ये 'बाबा' जाल सरकारों की वजह से फैलता है?

Advertisement
Advertisement