scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: Hindu हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा?

10 तक: Hindu हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा?

1780 में इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराया था. करीब 241 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका फिर से पुनरुद्धार किया है. जहां प्रधानमंत्री कहते हैं कि सदियों की गुलामी ने जिस हीन भावना से भारत को भर दिया था, ये भारत उससे बाहर निकल चुका है और अब याद करिए रविवार को जयपुर में दिया गया राहुल गांधी का बयान. जहां राहुल कहते हैं कि 2014 से हिंदुत्ववादियों का राज है हिंदुओं का नहीं, फिर से हिंदुओं का राज लाना है. देखिए 10 तक का ये एपिसोड.

In 1780, Maharani Ahilyabai Holkar of Indore renovated the Kashi Vishwanath temple. After about 241 years, Prime Minister Narendra Modi has revived it again. With the inauguration of Kashi Vishwanath Temple, BJP sent a big message to the hindu community. Meanwhile, Rahul Gandhi on Sunday hit out at 'hindutvawadis'. Watch this episode of 10 Tak.

Advertisement
Advertisement