संसद के गेट नंबर चार पर अकाली दल की हसमिरत कौर बादल और कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू भिड़ गए. दोनों दल खुद को किसानों का सबसे बड़ा अगुवा, कृषि कानूनों के विरोध में अन्नदाता का सबसे बड़ा हितैषी बताने के लिए जुबानी खेती करने लगे. रवनीत सिंह बिट्टू ने हसमिरत कौर बादल पर आरोप लगाया कि बिल पास हुआ तो ये कैबिनेट में बैठी हुई थीं, एक बार भी एक शब्द नहीं बोला कैबिनेट मंत्री होकर, इस बिल पास होने के बाद घर जाकर इस्तीफा दिया, ये रोज ड्रामा करते हैं कैबिनेट के मंत्री थे. देखें ये वीडियो.
Akali Dal MP Hasmirat Kaur Badal and Congress MP Ravneet Singh Bittu were involved in a verbal spat at gate number four of Parliament. Ravneet Singh Bittu accused Hasmirat Kaur Badal that she was sitting in the cabinet when the bill was passed, she did not utter a word even once, being a cabinet minister, she resigned after going home after the bill was passed Watch video.