scorecardresearch
 
Advertisement

बेधड़क पाक में चल रहा है जमात उद दावा का दफ्तर

बेधड़क पाक में चल रहा है जमात उद दावा का दफ्तर

पाकिस्तान की सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि वो जो कहता है, करता नहीं. हकीकत से बहुत दूर है पाकिस्तान का दावा. वो वादा तो करता है आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने का लेकिन आतंकी संगठनों को देता है खुली छूट. यहां जेहाद की फैक्ट्री चलती है और मास्टरमाइंड हाफिज सईद की निगरानी में मुंबई हमले के लिए आतंकवादी तैयार किए गए थे.

Advertisement
Advertisement