आज तक पर एक बड़े खुलासे में देखिए पाकिस्तान का असली चेहरा जो वादा तो करता है आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने का लेकिन आतंकवादी संगठनों को देता है खुली छूट. आज तक के सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे की संवाददाता हरिंदर बवेजा जा पहुंची जमात-उद दवा के दफ्तर जिस पर संयुक्त राष्ट्र ने पाबंदी लगा रखी है. ये दफ्तर आज भी लाहौर के पास मुरिदके में बेधड़क काम कर रहा है.