पूरी दुनिया सत्य के साथ बापू के प्रयोगों पर फिदा है. उनके डेढ़सौवें वर्ष में भारत अर्धसत्य के प्रयोगों से गुजर रहा है.आज 10तक में उसी से वाकिफ कराएंगे. जामिया में 15 दिसंबर को हुई हिंसा पर जारी अर्धसत्य के प्रयोगों को देखें. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी तोड़ रही है, लाइब्रेरी में छात्रों को पीट रही है और छात्रों के हाथों में पत्थर हैं. देखें ये वीडियो.