scorecardresearch
 
Advertisement

DDC Polls: Kashmir में 280 सीट से कैसे हुई भारत विजय?

DDC Polls: Kashmir में 280 सीट से कैसे हुई भारत विजय?

आज जम्मू कश्मीर के DDC चुनाव के नतीजे आए. जिसमें बीजेपी 3 सीटों के साथ घाटी में खाता खोलने में कामयाब हो गई है. सबसे आगे गुपकार गठबंधन है. जो जिला विकास परिषद के रिजल्ट को अनुच्छेद 370 पर जनमत संग्रह बता रहा है. ये जम्मू कश्मीर के DDC चुनाव की बड़ी तस्वीर नहीं है. असल बात ये है कि इन चुनावों ने घाटी में लोकतंत्र के बीज बोने का काम किया है. आने वाले वक्त में सिस्टम की अलग अलग शाखाओं के जरिए घाटी की जनता की सेवा करेगा. रिपोर्ट देखिए और समझिए कश्मीर के ये इलेक्शन 'पूर्ण लोकतंत्र' की दस्तक कैसे हैं. देखें सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement