scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी को कौन कर रहा बदनाम?

पीएम मोदी को कौन कर रहा बदनाम?

पीएम मोदी ने चुनाव जीतने के साथ ही एक इरादा किया था. उन्होंने जोर देकर कहा था कि केवल साथ और विकास ही काफी नहीं है. वो सबका विश्वास भी हासिल करेंगे. लेकिन लगता है उनके अपने ही अनुयायी इसपर चलने को राजी नहीं हैं. झारखंड के सरायकेला से लेकर भारत की संसद तक से जो आवाजें पहुंची हैं वो प्रधानमंत्री के निश्चय के नीचे शक की लकीर खींचती हैं. बाइक चोरी के शक में पकड़े गए एक मुस्लिम युवक की भीड़ ने ना सिर्फ बेरहमी से पिटाई की बल्कि उसे धार्मिक नारे लगाने पर मजबूर भी किया. मॉब लिंचिंग के चार दिन बाद युवक की मौत हो गई.

After winning the 2019 Lok Sabha Elections, PM Narendra Modi has given the slogan of Sabka Saath, Sabka Vikas Aur Sabka Vishwas. However, it seems some of his party leaders are not intrested in following this agenda. From Jharkhand to the Parliament of India, voices have reached the lines of doubt on prime minister determination. Opposition is accussing PM Modi of spreading Hatred. For more details watch video.

Advertisement
Advertisement