देश में कहीं भी कोई चुनाव हो तो तनाव की खबरें कहीं ना कहीं से आती हैं. ऐसा तनाव कई बार मतदाता को अपना वोट तनाव के मुद्दे के आधार पर ही डालने के लिए प्रभावित करता है. तो जब उत्तर प्रदेश में तीन चरण का चुनाव हो चुका है, चार चरणों का चुनाव बाकी है, तब केरल में सीपीएम कार्यकर्ता की हत्या की खबर आती है. बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करता छात्र मार दिया जाता है. कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या हो जाती है. यूपी के चुनाव के फर्स्ट राउंड से ठीक पहले गर्माया हिजाब के विवाद का सतत चुनावी विकास चरण दर चरण जारी है. क्या ये सब संयोग है ?
Tension spread in Karnataka's Shivamogga town over the murder of a member of right-wing outfit Bajrang Dal. Harsha, a 26-year-old Bajrang Dal member was stabbed by unidentified persons. He was rushed to hospital but could not survive. Watch the video for more information.