हिजाब विवाद में क्या बेटियों के अधिकार का असली सच छिप गया है? आज 10तक में बम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे हिजाब विवाद में बेटियों के अधिकार का असली सच छिप गया है. राष्ट्रीय सैंपल सर्वे 2017-18 के मुताबिक 19 प्रतिशत मुस्लिम लड़कियों ने शादी की वजह से पढ़ाई छोड़ दी. रिसर्च बताती है कि गरीबी के कारण परिवार जल्दी शादी कराते हैं. हिजाब विवाद के बीच शिक्षा हासिल करने से बच्चियां दूर होंगी तो परिवार शादी भी जल्दी कर देंगे. फिर क्या शादी के कारण मुस्लिम लड़कियों की पढ़ाई छूटने की दर और बढ़ जाएगी ? हिजाब को लेकर विवाद अब धर्म और धार्मिक परंपराओं के नाम पर ऐसा बन गया है जहां शिक्षा पीछे हो चुकी है और हिजाब . ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.