scorecardresearch
 
Advertisement

कसाब का हुआ हिसाब, अफजल की बारी कब?

कसाब का हुआ हिसाब, अफजल की बारी कब?

क्या फांसी ही किसी सज़ा का अंतिम और मान्य मापदंड हो सकता है.दुनियाभर में इसपर बहस होती रही है लेकिन आज ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं कसाब की फांसी के बाद अफजल गुरू की फांसी की मांग और ज़ोर पकड़ने लगी है. अफजल गुरू संसद पर हमले का दोषी है और सुप्रीम कोर्ट उसे 2004 में ही फांसी की सज़ा सुना चुकी है. लेकिन कुछ मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि उन्हें ट्रायल की प्रक्रिया पर ही शक है.

Advertisement
Advertisement