scorecardresearch
 
Advertisement

Kasganj में दो फीट ऊंचे नल से लटक गई कानून व्यवस्था! देखें 10 तक

Kasganj में दो फीट ऊंचे नल से लटक गई कानून व्यवस्था! देखें 10 तक

सरकार और सरकारी सिस्टम का साइंस अलग चलता है. सरकारी थ्योरी और उस थ्योरी के प्रैक्टिकल में बहुत अंतर होता है. इसी अंतर के कारण कहीं कानून व्यवस्था, कहीं प्रदूषण से आजादी का जिम्मा और कहीं अस्पतालों में बच्चों की सुरक्षा पर जवाबदेही ऐसी फेल होती है कि जनता को कहना पड़ता है- अब भगवान ही मालिक है! उत्तर प्रदेश में थाने के भीतर 2 फीट के नल से फांसी की थ्योरी और प्रैक्टिकल आपस में मेल नहीं खाते. आरोप लगता है कानून व्यवस्था का भगवान ही मालिक है! वहीं, दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तरफ से पाइप के जरिए पानी फेंककर यमुना का प्रदूषण दूर करने का प्रयोग देखकर तो बहुत से लोग पूछ रहे हैं, ये कौन सी इंजीनियरिंग है? क्या प्रदूषण से मुक्ति का भी भगवान ही मालिक है! देखिए 10 तक का ये एपिसोड.

A youth called for questioning at Kasganj police station in a kidnapping case died in custody. The police claimed that Altaf, 22, had strangulated himself using a string from his jacket hood by a two-foot-high plastic tab in the washroom of the police lock-up. But the family members are alleging that Altaf was killed by police personnel. The custodial death of Muslim youth raises several questions on UP Police. Watch this episode of 10 Tak.

Advertisement
Advertisement