क्या राजधानी दिल्ली पर हावी हो गई है कबाइली मानसिकता? क्या पढ़ा-लिखा और प्रगतिशील समझा जाने वाला दिल्ली का समाज भी खाप पंचायतों में बंटने लगा है? सवाल यकीनन तीखे हैं, लेकिन हफ्तेभर से दिल्ली में जो कुछ देखने को मिल रहा है, ये सही वक्त है इन सवालों को उठाने का. हफ्तेभर के भीतर दिल्ली में कथित ऑनर किलिंग के नाम पर हुए हैं पांच कत्ल, जिसमें तीन कत्ल का खुलासा तो तीन दिन के भीतर हुआ है.