एक हादसे के बाद अचानक ही लौकी और करेले के जूस पर बहस छिड़ गई है. योगगुरु बाबा रामदेव यह बता रहे हैं कि जिस लौकी को डायबिटीज और ब्लडप्रेशर की दवा का दर्जा हासिल है, उसको लेकर उठे सवालों का असली सच क्या है.