जहां देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या सुरक्षा के मुद्दे पर महिलाओं को आजादी मिली है? आजादी के साथ कहीं भी आने जाने, काम करने, रहने, घूमने की... मिली होती तो देश में हर 16 मिनट में कहीं न कहीं किसी महिला के साथ रेप न हो रहा होता. देखें 'दस्तक'.