एक तीर और दो निशाना. भारत ने पाकिस्तान और चीन से लड़ाई के हर मोर्चे पर यही साबित किया है. पूर्वी लद्दाख में आखिरकार चीन को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. चीन के पीछे हटने का असर पाकिस्तान पर भी पड़ा. कैसे भारत के एक दांव से दो-दो दुश्मन चित्त हुए हैं, बड़ा सवाल है. लेकिन क्या दोनों दुश्मनों में से किसी की बात पर यकीन करना आसान है? देखें भारत की सैन्य नीति का दोनों मोर्चे पर विश्लेषण, श्वेता सिंह के साथ.