scorecardresearch
 
Advertisement

क्या कल पुलिस के सामने पेश होगा Lakhimpur Kheri Case का मुख्य आरोपी? देखें 10तक

क्या कल पुलिस के सामने पेश होगा Lakhimpur Kheri Case का मुख्य आरोपी? देखें 10तक

लखीमपुर में किसानों की कुचलकर मौत के मामले में मुख्य आरोपी हैं आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भैया, जिनके पिता देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा हैं. जिनके आरोपी बेटे आशीष को पुलिस दो दिन से नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाती है और कहती है कि ओ मोनू भैया तुम कल आना. लेकिन गृह राज्य मंत्री के आरोपी बेटे का कल आता नहीं,आशीष मिश्रा का पता भी नहीं.लखीमपुर कांड पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि वो जांच से संतुष्ट नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के इन विचारों से उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री असंतुष्ट हैं. लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी नंबर वन आशीष मिश्रा के शिद्दत से तलाश की जा रही है. लेकिन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा ऐसा लापता हुआ है कि कहीं मिलता ही नहीं है.अब क्या दोबारा कल आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भैया पुलिस के सामने पेश होंगे ? ज्यादा जानकारी के लिए देखें 10तक.

Ashish Mishra did not turn up for questioning in Lakhimpur Kheri despite a summons issued to him by police in connection with the Tikonia incident in which he is accused of murder.The Union Minister said his son would report to the police on the next date given by them. Will Ashish Mishra appear before the police tomorrow?

Advertisement
Advertisement