सियासत भी बड़ा अजीब मंच है. लोग अपनों को नहीं पहचानते और गैरों को भी अपना लेते हैं. कांग्रेस और लालू में तकरार हुई और सीट ना मिलने से लालू के साले साधू यादव नाराज हो गए. लालू ने दोनों को जमकर खरी खोटी सुनाई लेकिन साधू ने तो कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.