ममता बनर्जी ने लालू यादव के आंकड़ों को महज छलावा करार दिया. कहा श्वेत-पत्र बताएगा सारा सच. अब प्रधानमंत्री ने भी ममता के इस श्वेत-पत्र की गाड़ी को हरी झंडी दे दी. जाहिर है सियासत की रफ्तार तेज हो चुकी है.