अब सचिन तेंदुलकर के बिना ही खेला जाएगा आगे का क्रिकेट. रंगीन क्रिकेट से 2 दिन पहले ही विदाई हुए. अब ह्वाइट जर्सी के टेस्ट क्रिकेट से भी सचिन ने संन्यास का एलान किया है. भारत की जमीन पर वो खेलेंगे अपना दो सौवां टेस्ट और यही उनका आखिरी क्रिकेट मैच होगा. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हो सकता है सचिन का आखिरी और उनका 200वां टेस्ट.