शिक्षक दिवस और शिक्षकों पर ही बरसीं लाठियां. ऐसा एक जगह नहीं दो राज्यों की राजधानी में हुआ. लखनऊ और भोपाल में. ये शिक्षक वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे थे लेकिन पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी.